Sleep Divorce : भारत (India) में पूरे रीति-रिवाजों (Whole Custom) के साथ जब दो लोग शादी (Marriage) के बंधन में बंधते हैं तो वह जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाते हैं।
लेकिन कई बार परिस्थितियां (Circumstances) इतनी अधिक बिगड़ जाती है कि पति-पत्नी (Husband Wife) का एक साथ एक छत के नीचे रहना भी मुश्किल हो जाता है।
और ऐसी Circumstances में दोनों का तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो जाना ही सही माना जाता है। हालांकि तलाक (Divorce) का फैसला भी आसान नहीं होता है क्योंकि इससे जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है।
पिछले कुछ सालों से कई शहरों में ‘स्लीप डिवॉर्स’ (Sleep Divorce) का चलन बढ़ा है। अगर आप ने भी पहली बार Sleep Divorce का नाम सुना है तो आज हम आपको इस Article में बताएंगे कि आखिर क्या होता है स्लिप डिवोर्स?
क्या है ‘स्लीप डिवॉर्स’
आमतौर पर तलाक (Divorce) का मतलब होता है पति और पत्नी (Husband and Wife) का अलग हो जाना, लेकिन ‘स्लीप डिवॉर्स’ एक ऐसा प्रचलन जिसमें कपल एक घर में तो रहते हैं, लेकिन एक साथ सोते नहीं है। अब सवाल उठता है कि ऐसा करने की नौबत क्यों आ रही है।
क्यों लेते हैं लोग स्लिप डिवॉर्स
शहरों में कई फैमिली ऐसी है जिसमें पति और पत्नी दोनों ही नौकरी (Job) पर जाते हैं। इन दोनों का वर्किंग आवर्स (Working Hours) अलग-अलग हो सकता है।
इस भागदौड़ भरी जिंदगी (Busy Life) में चैन की नींद बेहद जरूरी है, लेकिन पार्टनर की कुछ हरकतों की वजह से नींद में खलल (Sleep Disturbance) पड़ता है, जैसे देर रात तक लाइट जलाकर किताब पढ़ना या तेज खर्राटे लेना। ऐसे में में Couples सहमति से अलग अलग कमरे में सोने का फैसला लेते हैं। यानी साथ रहकर भी एक साथ नहीं सोना।
‘स्लीप डिवॉर्स’ लेने के फायदे
– 7 से 8 घंटे की सुकून भरी नींद
– स्लीप क्वालिटी (Sleep Quality) में सुधार
– पैर और बदन (Legs and Body) फैलाकर सोने की आजादी
– नींद में किसी तरह का खलल नहीं पड़ता
क्या ‘Sleep Divorce’ के कारण खत्म होगी इंटीमेसी
‘स्लीप डिवॉर्स’ को लाइफ लॉन्ग प्रोसेस (Life Long Process) के तौर पर न अपनाकर सिर्फ एक विकल्प की तरह आजमाया जाए तो रिश्ता (Relation) प्रभावित नहीं होगा, बल्कि ये एक दूसरे को सुकून पहुंचाने का जरिया है।
अगर आप Planning करके वीकेंड पर साथ सोते हैं और Intimate होते हैं, तो दोनों के बीच कभी दूरियां नहीं आएंगी। जब पार्टनर अच्छी नींद लेगा तभी वो खुश रह पाएगा फिर आपसे रिश्ता भी बेहतर होगा।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। News Aroma इसकी पुष्टि नहीं करता है।