Patients’ plates at RIMS Will Be more delicious: रिम्स में मरीजों की थाली अब और लजीज होने वाली है! कोलकाता की घोष एंड रॉय एजेंसी को मरीजों को खाना परोसने का ठेका मिल गया है।
पुरानी कंपनी जाना इंटरप्राइजेज की जगह लेते ही मेन्यू में बड़ा बदलाव – दोपहर में 2 दिन चिकन, 2 दिन अंडा, 2 दिन पनीर! प्रति मरीज रोजाना खर्च ₹129 से बढ़कर ₹150 हुआ। नई एजेंसी 7-10 दिनों में किचन संभाल लेगी।
मरीजों की प्लेट में वैरायटी
दोपहर का खाना: हफ्ते में 6 दिन नॉन-वेज/वेज ऑप्शन
सुबह-रात: रोटी, दाल, चावल, सब्जी जारी
हाइजीन फोकस: कोलकाता मॉडल, फ्रेश कुकिंग, जीरो कंप्लेंट गारंटी
₹21 का इजाफा
रिम्स प्रशासन बोला – “मरीजों की शिकायतें खत्म होंगी। पौष्टिक भोजन = तेज रिकवरी।” पुरानी कंपनी को ₹129 मिलते थे, अब ₹150 में प्रीमियम सर्विस। टेंडर प्रोसेस पारदर्शी, कोई विवाद नहीं।


