झारखंड

ऑडियो में लालू जी की आवाज बताई जा रही है वो बिल्कुल फर्जी, सुशील मोदी ने किया षड्यंत्र: फुरकान अंसारी

देवघर: कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को एक षड्यंत्र के तहत फ़साने का दावा किया है।

उन्होंने कहा कि जैसे ही लालू जी के केस की सुनवाई होने वाली थी उससे ठीक पहले एक साजिश के तहत इस तरह का षड्यंत्र रचा गया और केस की सुनवाई को टाल दिया गया।

मैं सुशील मोदी को बहुत अच्छे से जानता हूं और यह एक बहुत बड़े षड्यंत्र कारी और झूठ बोलने वाले व्यक्ति हैं। जिस ऑडियो में लालू जी की आवाज बताई जा रही है वो बिल्कुल फर्जी है।

अंसारी ने कहा लालू जी की आवाज में बोलने वाले हजारों लोग मौजूद हैं जो उनकी मिमिक्री करते हैं।

सुशील मोदी ने जिस मोबाइल नंबर को सार्वजनिक किया है वह फर्जी है। लालू जी जेल मैनुअल का पूरा पालन कर रहे हैं।

ऐसे में उनके द्वारा कॉल करने की बात बिल्कुल बेबुनियाद है। साथ ही मेरा एक सवाल भी है कि इस तरह के आरोप लगाकर भाजपा क्या साबित करना चाहती है।

हॉर्स ट्रेडिंग और सरकार गिराने में तो भाजपा के लोग माहिर हैं जो खरीद-फरोख्त कर एवं प्रलोभन देकर पार्टी के नेताओं को तोड़ते हैं।

मैं तो इन लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या एक व्यक्ति को कॉल करने से सरकार गिर जाएगी।एक वोट से स्पीकर का चुनाव किस हद तक प्रभावित किया जा सकता है।

मैं साफ कर देना चाहता हूं की यह सभी आरोप बेबुनियाद है एवं नयालय को भ्रमित करने के लिए भाजपा का यह षड्यंत्र है जो जनता बखूबी समझ रही है।इस तरह के मास्टरमाइंड भाजपा का ही हो सकता है।

अंसारी ने अधिकारियों को भी सलाह देते हुए कहा कि वे टीवी चैनलों या अखबार में प्रसारित खबरों के प्रभाव में ना आए एवं निष्पक्ष होकर मामले का अनुसंधान करें। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker