रांची: शैक्षणिक सत्र 2023 24:00 के लिए BIT मेसरा (BIT Mesra) के पॉलिटेक्निक में लेटरल एंट्री के माध्यम से विभिन्न शाखाओं में 27 सीटों पर एडमिशन (Admission in polytechnic Through lateral Entry) होगा।
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विषयों में तृतीय सेमेस्टर (द्वितीय वर्ष) में लेटरल एंट्री (Lateral entry) से Admission के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
कुल सीटों में अनुसूचित जनजाति के लिए- 11, अनुसूचित जाति के लिए-4 आदिम जनजाति के लिए- 1, अन्य पिछड़ी जाति के लिए- 2 और अनारक्षित वर्ग के लिए- 9 सीटें हैं। 12 जून Apply करने की अंतिम तारीख है। मेरिट लिस्ट और काउंसिलिंग (Merit List and Counseling) की तिथि संस्थान की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
साल 2021-22 की रिक्त सीटों के लिए भी आवेदन
संस्थान की ओर से बताया गया है कि साल 2021-22 की रिक्त सीटों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश के लिए आवेदक को वर्ष 2021, 2022 या 2023 में 12वीं साइंस या समकक्ष परीक्षा (12th Science or Equivalent Exam) या ITI परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। नामांकन के लिए आवेदक को झारखंड का स्थानीय निवासी होना चाहिए।
इसके लिए अंचलाधिकारी (CO) अथवा उच्चतर स्तर से निर्गत ऑनलाइन स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। जाति प्रमाण पत्र जिले के अंचलाधिकारी या उच्चतर स्तर से निर्गत ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) ही मान्य होगा।
नियम के अनुसार उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट को मिलेगी छूट
अधिकतम आयु सीमा 30 जून 2023 को सामान्य कोटि व अन्य पिछड़ी जाति के लिए 20 वर्ष व अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के लिए 25 वर्ष निर्धारित है।
मेधा सूची दसवीं कक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत, 12वीं, ITI या इंटरमीडिएट वोकेशनल (ITI or Intermediate Vocational) के प्रतिशत और लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी।
डिटेल में विवरण संस्थान की वेबसाइट- univpoly.bitmesra.ac.in पर दिया जाएगा। आवेदन पॉलिटेक्निक की Website पर ऑनलाइन भरा जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क State Bank Collect के माध्यम से देय होगा। आवेदन शुल्क ₹600 रुपये अनारक्षित वर्ग के लिए और ₹350 आरक्षित वर्ग के लिए E-receipt के साथ जमा करना है।