झारखंड

झारखंड हाईकोर्ट में वकीलों ने किया विरोध का ऐलान, तीन जजों की कोर्ट में नहीं जाएंगे अधिवक्ता

Jharkhand High Court Advocates Association: झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने कोलेजियम के फैसले के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए गुरुवार से हाईकोर्ट के तीन जजों की कोर्ट में न्यायिक कार्य से दूरी बनाने का निर्णय लिया है। \वकील चीफ जस्टिस समेत जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस आर मुखोपाध्याय की कोर्ट में नहीं जाएंगे।

कोलेजियम के फैसले का विरोध

यह निर्णय बुधवार को हुई झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की जनरल बॉडी बैठक में लिया गया। वकीलों ने कोलेजियम द्वारा झारखंड हाईकोर्ट के वकीलों के नामों की अनदेखी पर नाराजगी जताई।

एसोसिएशन ने प्रस्ताव पास कर कहा कि यदि कोई वकील इस निर्णय का विरोध करेगा तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी।

दिल्ली जाएंगे वकीलों के प्रतिनिधि

बैठक में तय किया गया कि एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर बार कौंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, केंद्रीय कानून मंत्री, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और कोलेजियम के सदस्यों से मुलाकात करेगा।

अगली बैठक 10 मार्च को

एसोसिएशन की अगली बैठक 10 मार्च को होगी, जिसमें प्रतिनिधिमंडल की प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker