हजारीबाग: यहां के पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता (Bhuneshwar Prasad Mehta) ने रविवार को CPI कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जल जंगल जमीन और भ्रष्टाचार (Water Forest Land And Corruption) के खिलाफ 13 जून को CPI सहयोगी पार्टियों के साथ हजारीबाग जिला मुख्यालय सहित राज्य के सभी 24 जिलों में जिला कलेक्ट्रेट में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
मेहता (Mehta) ने कहा कि हजारीबाग ही नहीं पूरे झारखंड में सरकारी और बेशकीमती जमीन की लूट कर्मचारी से लेकर राजस्व विभाग के बड़े वरीय पदाधिकारी करा रहे हैं।
जोरदार तरीके से जमीन की की जा रही है लूट
हजारीबाग जिले के सदर कटकमसांडी कटकमदाग और बड़कागांव प्रखंड में जोरदार तरीके से जमीन की लूट (loot of land) की जा रही है, जिसमें अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी से लेकर CI और CO तक शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर वाम दल के CPI, CPM, माले मासस, NSUI सहित अन्य वाम दल की सहयोगी पार्टियां राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी।
प्रेस वार्ता (Press Conference) में जिला सचिव चांद खान, प्रखंड सचिव डाड़ी निमन यादव, निजाम अंसारी, महेंद्र राम, स्वदेशी पासवान, अनवर हुसैन, शब्बीर अहमद, मथुरा महतो, नरेश प्रजापति, कोलेश्वर भुइयां, इम्तियाज खान, तौकीर अहमद, अनिरुद्ध प्रसाद, लखेंद्र ठाकुर, समीम खान, अली हसन मौजूद थे।