झारखंड

LOCKDOWN Jharkhand : E-PASS को लेकर नये आदेश जारी, अब इनके लिए E-PASS पोर्टल पर निबंधन होगा ज़रूरी

रांची: UNLOCK-3 JHARKHAND झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के 24 जून तक बढ़ाये जाने के बाद परिवहन विभाग की ओर से ई-पास E-PASS से आवागमन को लेकर नये आदेश जारी किये गए है।

आदेश के अनुसार दूसरे राज्यों से झारखंड आने वाले सभी यात्रियों को झारखंड ई-पास E-PASS पोर्टल में निबंधन कराना होगा।

झारखंड आने के बाद सात दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहना होगा।

परिवहन विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, जिला परिवहन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि विभाग के द्वारा जारी आदेशों का कड़ाई से पालन करायें।

चेकपोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है।

साथ ही परिवहन विभाग ने सभी तरह के अंतरराज्यीय तथा एक जिला से दूसरे जिला जाने वाली बस सेवा को भी 24 जून की तिथि तक प्रतिबंधित कर दिया है।

(झारखंड की खबरें WhatsApp पर भी, बस यहां क्लिक करें)

बस संचालकों, जिला परिवहन कार्यालयों को दिया गया निर्देश 

सभी बस संचालकों, जिला परिवहन कार्यालयों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है।

सभी तरह के अंतरराज्यीय तथा एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहनों से आवागमन करने पर ईपास निर्गत कराकर चलना अनिवार्य है।

इसके अलावा रेल, हवाई जहाज के सफर में जाने वाले यात्रियों को साथ में टिकट रखना होगा। जिला के अंदर आवागमन करने पर ईपास जरूरी नहीं है।

वाहन या टैक्सी से आवागमन पर पास जरूरी

राज्य के अंदर प्रवेश करने वाले निजी वाहन या टैक्सी से आवागमन पर पास जरूरी रखा गया है।

सरकारी सेवा में लगे वाहनों को ईपास से मुक्त रखा गया है।

राज्य से गुजरने वाले वाहनों को भी ई-पास E-PASS की जरूरत नहीं है। इस संबंध में परिवहन आयुक्त किरण कुमारी पासी ने बुधवार को आदेश जारी की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker