भारत

अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, कई तस्वीरें शेयर कर पुलिस ने लोगों से की ये अपील

चंडीगढ़ : ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख खालिस्तानी समर्थक (Khalistan supporter) भगोड़ा अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस (Punjab Police) लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, और विभिन्न स्थानों पर दबिश भी दे रही है। क्‍योंकि उसके फरार हुए लगातार 5 दिन हो चुके हैं। पंजाब पुलिस के आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल (IG Headquarters Sukhchain Singh Gill) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) और गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कोशिशें लगातार जारी है। इस कार्रवाई में दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने अमृतपाल की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लोगों से उसकी जानकारी देने की अपील की है।

कुल  154 लोगों की हुई गिरफ्तारी

इससे पहले गिल ने खुलासा किया था कि अमृतपाल के साथ ब्रेजा कार में सवार 4 साथियों मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और गुरभेज सिंह उर्फ तेजा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तलवारें, 315 बोर की दो राइफल और एक वॉकी-टॉकी बरामद किया है। इस मामले में कुल 154 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही, भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर इंटरनेशनल बॉर्डर और राज्यों में भी हाई अलर्ट है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker