लाइफस्टाइल

घर पर बनाएं Market जैसा ice cream, बच्चे रोज करेंगे जिद्द

Vanilla Oreo Ice Cream Recipe: Vanilla oreo Ice Cream तो सभी को पसंद है। खाना के बाद या ऐसे भी खाया जा सकता है।

ये ज़रूरी नहीं है कि आप इसे बाहर से लाकर ही खाएं। आप चाहें तो घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी।

Vanilla Oreo Ice Cream

सामग्री

250 ग्राम चिल्ड विपिंग क्रीम

1 कप कंडेन्स मिल्क

1 चम्मच वेनिला एसेंस

10 ओरियो कुकीज़

पिसी हुई चीनी

Vanilla Oreo Ice Cream

वनीला ओरियो आइस्क्रीम बनाने की विधि

ज़िप लॉक बैग लें और अपने ओरियो कुकीज़ (Oreo Cookies) को रखें।

रोलिंग पिन के साथ ओरियो कुकीज़ को क्रश करें और एक तरफ रखें।

एक बाउल लें उसमें क्रीम और पिसी हुई चीनी डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें।

अब क्रीम में वनीला एसेंस मिलाएं।

साथ ही औरियो बिस्किट की क्रीम निकालकर मिश्रण में मिला दें।

अब एक बाउल में रखकर डीप फ्रीज कर दें।

5 घंटे बाद फ्रिज से निकालने के बाद ऊपर से क्रश किया हुआ ओरियो बिस्किट (Oreo Biscuit) डालकर खाएं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker