ऑटो

मारुति सुजुकी Alto K10 जल्द होगी लांच

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) के10 इस साल की बहुप्रतीक्षित New Car लॉन्च में से एक है।

इस हैचबैक का New Model के 18 अगस्त 2022 को Showroom में आने की सूचना है। इस Car बाजार में आने से पहले ही काफी जानकारी सामने आ गई है।

जानकारी के मुताबिक नई 2022 मारुति Alto के10 हैच मॉडल लाइनअप को 4 ट्रिम्स STD, lxi, VXI और वीएक्सआई+ के साथ और 11 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा जिसमें 7 मैनुअल और 4 AMT शामिल हैं.अभी इस एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में Maruti Suzuki की अपनी S-Presso के अलावा सिर्फ एक और एंट्री-लेवल हैचबैक रेनॉल्ट क्विड ही मौजूद है इसलिए Alto के10 की एंट्री के बाद इस सेगमेंट मारुति अपनी स्थिति और मजबूत हो जाएगी।

ग्राहकों के लिए बजट कार सेगमेंट में एक अच्छा विकल्प मौजूद

998CC इंजन वाली Alto के10 भारत के बजट कार बायर्स के लिए एक बेहद शानदार और किफायती विकल्प है.

पिछले 20 सालों में Maruti Suzuki Alto की कुल 43 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं।

इससे आप इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। सेल के मामले में यह भारत की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।

ऐसे में Maruti का यह दांव Hatchback सेगमेंट में गेमचेंजर साबित हो सकता है। ऑल्टो के 10 की वापसी के बाद ग्राहकों के लिए बजट कार सेगमेंट में एक अच्छा विकल्प मौजूद होगा।A

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker