रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज मैट्रिक और इंटर साइंस (Matriculation and Inter Science) का परीक्षा परिणाम दोपहर तीन बजे जारी करेगा। रिजल्ट (Result) घोषित होते ही ऑफिशियल वेबसाइट jecresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे।
इस साल करीब 4.33, 718 Students मैट्रिक की परीक्षा में बैठे थे। बड़ी बेसब्री से ये स्टूडेंट्स नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग (Department of School Education and Literacy) के सचिव के. रवि कुमार और जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो रिजल्ट जारी करेंगे।
मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 14 मार्च से पांच अप्रैल तक हुईं थीं। मैट्रिक में 4,33,718 और इंटर साइंस में 74 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इंटर ऑर्ट्स व कॉमर्स (Inter Arts and Commerce) का रिजल्ट महीने के अंत तक जारी होने की उम्मीद है।
JAC में एक नया बदलाव हुआ
इस बार से JAC में एक नया बदलाव हुआ है। इस बार हर स्कूल से पहले 10 स्थान पर रहने वाले टॉपर्स (Toppers) को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
मैट्रिक और इंटर के हर स्कूल में पहले 10 स्थान पर आने वाले परीक्षार्थी (टेन टॉपर्स) स्कूल लेवल पर सम्मानित होंगे। वहीं, स्टेट टॉपर को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।