नई दिल्ली: भारतीय बाजार में एमसी लारेन कंपनी (Mc Lauren Company) ने अपनी McLaren Artura सुपरकार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कार महज 3 सेकेंड के समय में ही 100 KMPH की रफ्तार पकड़ लेगी।
वहीं इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंट तक जाएगी। एमसी लारेन अर्थूरा (Mc Lauren Arthura) नामक इस सुपर कार की खासियत इसका कम वजन और रफ्तार है।
बेहद स्लीक डिजाइन में तैयार की गई ये कार कई पॉपुलर सुपरकार्स (Popular Supercars) को धूल चटाती दिखेगी। McLaren Artura की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 5.1 करोड़ रुपये है।
2.5 घंटे में 80 प्रतिशत तक होगी चार्ज
अर्थूरा में कंपनी ने वी 6 पेट्रोल इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर को भी कंबाइन किया है।कार रियर व्हील ड्राइव है और इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
कार में 7.4 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है जो 2.5 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक मोड (Electric Mode) पर कार 31 किलोमीटर की रेंज देती है।
कार में चार ड्राइव मोड्स (Drive Modes) भी दिए गए हैं। इनमें ई मोड्र कम्फर्ट, स्पोर्ट्स और ट्रैक शामिल हैं। कार के वजन की बात की जाए तो इसका कर्ब वेट करीब 1,498 किलोग्राम है, वहीं इसका Drivet 1,395 किलोग्राम है।
इंडिया में लॉन्च होने के साथ ही इसकी सीधी टक्कर फेरारी 296GTB और मासेराती MC20 से होगी। ये दोनों कारें भी प्लइन हाईब्रिड (Plain Hybrid) हैं। अरटूरा की कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने इसे 5.1 करोड़ रुपये Ex Showroom पर लॉन्च किया है।
McLaren Artura में मिलेंगे चार ड्राइविंग मोड्स
इस कार में चार ड्राइविंग मोड्स – ई-मोड, कम्फर्ट, स्पोर्ट और ट्रैक मिलते हैं। साइलेंट स्टार्ट-अप के लिए ई-मोड डिफॉल्ट मोड है और वाहन सिर्फ इलेक्ट्रिक पावर पर चलती है।
Comfort Mode में, V6 पेट्रोल इंजन ईंधन की बचत के लिए अधिकतम मदद के साथ इलेक्ट्रिक मोटर (Electric Motor) के साथ मिलकर काम करता है।
स्पोर्ट मोड में, इलेक्ट्रिक मोटर कम रेव्स पर टॉर्क फिल देती है और इंजन अधिकतम परफॉर्मेंस देने के लिए काम करता है। आखिर में, ट्रैक मोड है जो हाइब्रिडाइज्ड पावरट्रेन (Hybridized Powertrain) के समान मिश्रण को डिलीवर करता है लेकिन बदलाव अब तेज हैं।
इंजन जनरेट करता है 585 HP की पावर
गौरतलब है कि अरटूरा मैकलैरन की तीसरी हाईब्रिड कार (Hybrid Car) है। कंपनी ने अरटूरा में दमदार 3.0 लीटर का ट्विन टर्बो वी6 इंजन दिया है। ये इंजन 585 HP की पावर जनरेट करता है।
इसे रियर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर (Rear Mounted Electric Motor) से कंबाइन किया है जो इसकी पावर में 95 BHP को और जोड़ती है। इलेक्ट्रिक मोटर और इंजन की पावर मिला कर ये सुपर कार 680 हॉर्स पावर जनरेट करती है। हालांकि इसके बावजूद ये कार दूसरी सुपरकार्स के मुकाबले काफी किफायती होगी।