पलामू: पलामू जिले (Palamu District) के तरहसी थाना (Tarsi Police Station) क्षेत्र के पतरा में अमानत नदी तट पर स्थित ईट भट्टे के व्यवसायी से लेवी-रंगदारी मांगने के आरोप में अपराधी संगठन झारखंड क्रांति मोर्चा (JKM) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।
उसके पास से लेवी के रूप में वसूले गए 3000 रुपये, लेवी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल फोन और झारखंड क्रांति मोर्चा का पर्चा बरामद किया गया है।
लेवी की मांग लगातार की जा रही थी
लेस्लीगंज के SDPO आलोक टूटी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि 13 मई को चार की संख्या में अपराधियों ने तरहसी थाना (Tarsi Police Station) क्षेत्र के पतरा में अमानत नदी किनारे संतोष कुमार और इस्लाहुल हक के ईट भट्टे पर लेवी की मांग की थी और मौके से मुंशी से मालिक का मोबाइल नंबर मांग कर ले गए थे।
उसके बाद से लेवी की मांग लगातार की जा रही थी। पुनः 20 मई की रात में अपराधियों का ग्रुप उसी ईट भट्टे पर पहुंचा था और पर्चा देकर मुंशी से 11500 छीन लिया था।
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही
मामले में कार्रवाई की गई और लेवी मांगने की घटना में शामिल एक अपराधी सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसे बनई जंगल से गिरफ्तार किया गया। वह पांकी थाना क्षेत्र के भंवरदह का रहने वाला है।
SDPO ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) की जा रही है।