जमशेदपुर: बड़शोल थाना (Barshol Police Station) क्षेत्र स्थित सांडरा पंचायत (Sandra Panchayat) के छोटा धोडांगरी गांव में 17 वर्षीय नाबालिग बेटे (Minor Son) ने गुरुवार की देर रात अपनी मां बैसागी मुंडा (55) की ही हत्या (Murder) कर दी।
मामले की जानकारी पाकर शुक्रवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के आरोपी बेटी को गिरफ्तार किया।
आरोपी बेटे से पूछताछ कर रही है पुलिस
पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में ले लिया है। हत्या के आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर हुए विवाद में बेटे ने धारदार हथियार से अपनी मां की हत्या कर दी।
थाना प्रभारी रामदयाल उरांव (Ramdayal Oraon) ने बताया कि आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।