दुमका: जिले के MP-MLA स्पेशल कोर्ट (Special Court) के न्यायाधीश (Judge) जितेंद्र राम ने साक्ष्य के अभाव में मंगलवार को पोड़ैयाहाट के MLA प्रदीप यादव (Pradeep Yadav) को एक मामले में बरी कर दिया।
उल्लेखनीय है कि पोड़ैयाहाट थाना (Podaihat Police Station) में 16 अप्रैल, 2017 को स्थानीय विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ अंचलाधिकारी विजय कुमार ने एक मामला दर्ज कराया था।
2021 में दुमका के MP-MLA कोर्ट में रेफर कर दिया गया
दरअसल, प्रदीप यादव अडानी पावर प्लांट के स्थापित नहीं होने को लेकर 400 से लेकर 500 लोगों के साथ सत्याग्रह पर बैठे थे।
अंचलाधिकारी ने अपने आवेदन में लिखा था कि प्रदीप यादव लोगों के सामने भड़काऊ भाषण दे रहे थे और सरकारी कामकाज में भी उन्होंने बाधा डाली है।
पोड़ैयाहाट थाना में केस संख्या 53/2017 में धारा 224, 353, 120 बी, 505, और 34 के तहत यह मामला दर्ज हुआ था। बाद में यह केस साल 2021 में दुमका के MP-MLA कोर्ट में रेफर कर दिया गया।