रांची: झारखंड के धुर्वा स्थित JSCA Stadium में 27 जनवरी को भारत-न्यूजलैंड मैच (India New Zealand match) के दौरान चोरी की घटना सामने आई है।
दरअसल स्टेडियम में मैच के दौरान पुलिसकर्मियों सहित कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी (Mobile Phone Theft) हो गए। मामले को लेकर धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
पुलिस ने चोरी के चार मोबाइल भी बरामद किए
चोर को गिरफ्तार करने के लिये राँची SSP के निर्देश पर हटिया DSP के नेतृत्व में गठित टीम दो मोबाईल चोर को बंगाल के पुरुलिया जिला से गिरफ्तार किया है।
आरोपी का नाम भगीरथ सिंह और बिजय सिंह (Bhagirath Singh and Bijay Singh) बताया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के चार मोबाइल भी बरामद किए है।