टेक्नोलॉजी

भारत में 2 करोड़ से भी महंगी कार लांच, 5 सेकंड में पकडेगी 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार

नई दिल्ली: महंगी कारें बनाने वाली कंपनी लेक्सस ने अपनी एलसी500एच कूप लिमिटेड एडीशन को भारत में लॉन्च कर दिया है।

भारतीय बाजार में इस स्पेशल एडिशन कार की एक्स-शोरूम कीमत 2.16 करोड़ रुपये रखी है।

रफ्तार के मामले में यह कार जबरदस्त है। यह कार महज 5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।

पिछले साल जनवरी महीने के बाद यह इस रेंज की सबसे नई कार है। लेक्सस एलसी 500एच लिमिटेड एडिशन में एयर-रेसिंग एरोडायनेमिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

इसके रियर विंग को कार्बन फाइबर की फिनिशिंग दी गई है। इसे एयर पायलेट योशिहाइड मूरोया और लेक्सस इंजीनर्स की साझेदारी में बनाया गया है।

इस कार का एरोडायनेमिक इस तरह का है कि तेज रफ्तार पर इसमें हवा का फ्रिक्शन कम पड़ेगा। इस लिमिटेड एडिशन कार के गार्निश, ग्रिल, रियर विंग और व्हील्स पर ब्लैक थीम दी गई है।

एलसी500एच कूप लिमिटेड एडीशन भारतीय बाजार में तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।इनमें व्हाइट नोवा ग्लास फ्लैक, सोनिक सिल्वर और ब्लैक शामिल हैं।

लेक्सस एलसी500एच कूप लिमिटेड एडिशन की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 3.5-लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 295 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।

इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं, जो 177 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करते हैं। इसमें लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इसके कार के पूरे आउटपुट की बात करें, तो इसमें 354 बीएचपी की मैक्सिमम पावर मिलती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker