जमशेदपुर : जिस जेल में प्रतिदिन 10 टैंकर पानी की जरूरत है और वहां मोटर खराब है तो जल संकट को गहराएगा ही। ऐसा ही हाल है जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल (Ghaghidih Central Jail) का।
मोटर ठीक नहीं है इसलिए बोरिंग का पानी (Boring water) टंकी में चढना बंद हो गया है। किसी तरह बाहर से 6 टैंकर पानी प्रतिदिन मंगाया जा रहा हैं। जेल के जेलर अजय कुमार का कहना है कि जलस्तर नीचे जाने से पंप खराब हो गया है।
इससे टंकी में पानी नहीं चढ रहा है। बाहर से टैंकर (Tanker) मंगाकर जलापूर्ति की जा रही है। पंप बनाने का प्रयास जारी है, लेकिन जलस्तर नीचे जाने से संकट बढ़ सकता है।
दो-तीन दिनों में ठीक हो जाएगा मोटर
पानी की किल्लत के कारण कैदियों को एक वक्त ही नहाने का आदेश है। दो वक्त नहाने पर रोक लगा दी गई है। पहले वे सुबह-शाम स्नान करते थे।
बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन (Prison Administration) ने मोटर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। ठीक होने में दो से तीन दिन लगेंगे। 2000 लोगों के लिए यहां 25-25 हजार लीटर की दो टंकी है, जिससे जलापूर्ति होती है।