Motorola Edge 40 : स्मार्टफोन कंपनी Motorola ने भारत (India) में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 40 लॉन्च कर दिया है। Motorola ने इस स्मार्टफोन को देश में 30,000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया है।
बता दें कि Mediatek Dimension 8020 प्रोससेर वाला यह पहला फोन है। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम 5G स्मार्टफोन है।
Motorola Edge 40 में 144 Heartz 3D Curved OLED डिस्प्ले, वीगन लेदर फिनिश और 32 MegaPixel फ्रंट कैमरे जैसी खूबियां दी गई है। आइए जानते हैं इस शानदार स्मार्टफोन के विशेषताओं के बारे में।
Motorola Edge 40 की कीमत
Motorola के 8 GB RAM व 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है।
लेकिन 2,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ इस हैंडसेट को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Flipkart हैंडसेट के साथ स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है।
30 मई से शुरू होगी बिक्री
अगर आप चाहें तो फोन को बड़े बैंकों के कार्ड के साथ No-cost EMI पर खरीद सकते हैं। नए Edge 40 Pro की बिक्री 30 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
यह फोन Motorola की वेबसाइट, Flipkartऔर दूसरे रिटेल स्टोर के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन को नेबुला ग्रीन और इकलिप्स ब्लैक कलर में पेश किया गया है।
Motorola Edge 40 के शानदार स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Edge 40 भारत (India) में कंपनी की Edge 40 Series का पहला स्मार्टफोन है। Motorola के इस फोन में 6.55 इंच pOLED Full HD+ Resolution वाली स्क्रीन मिलती है।
स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। सिक्यॉरिटी के लिए Motorola ने इस फ्लैगशिप डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।
50 Megapixels का प्राइमरी रियर कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो Motorola Edge 40 स्मार्टफोन में रियर पर Dual-Camera Setup दिया गया है। फोन में 50 Megapixels प्राइमरी रियर कैमरा है जो Aperture F / 1.4 और OIS सपोर्ट के साथ आता है।
हैंडसेट में 13 Megapixels अल्ट्रा-वाइड लेंस भी है जो Macro Sensor के तौर पर भी काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 Megapixels का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्टोरेज
Motorola Edge 40 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो MediaTek Dimensity 8020 processor के साथ आता है।
ग्राफिक्स के लिए फोन में 9-core माली G77 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 8 GB RAM दी गई है। फोन में 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मौजूद है।
68W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
Motorola के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है जो 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में 15W Wireless Charging सपोर्ट दिया गया है।
इसके अलावा यह फोन Android 13 बेस्ड MyUX के साथ आता है। Water and Dust Resistance के लिए फोन में IP68 रेटिंग मिलतती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi 802.11 AX, BlueTooth 5.2, NFC, GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हैंडसेट में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए Type C Port दिया गया है। इन सबके अलावा भी फोन में कई सारे अन्य शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।