Motorola Razr 40 Ultra : मार्केट में एक से बढ़कर एक शानदार फोल्डेबल फोन (Foldable Phone) उपलब्ध है। इसी बीच जल्द ही Motorola अपनी अगली Foldable Smartphone लॉन्च करने वाली है।
Motorola ने आधिकारिक तौर पर अपने अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन की Launch Date का ऐलान कर दिया है। चीनी कंपनी के Latest Tweet के मुताबिक, Motorola दो नए स्मार्टफोन को चीन और अमेरिका जैसे बाजारों में 1 जून को लॉन्च किया जाएगा।
फिलहाल भारत (India) में हैंडसेट को लॉन्च किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। Motorola Razr 40 Ultra एक प्रीमियम डिवाइस है जिसे OLED डिस्प्ले, 120 Heartz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 8+ Gen 1 processor, 8 GB RAM जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें हुई है वायरल
लीक रिपोर्ट्स को देखें तो Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन की तस्वीरें कुछ दिनों पहले टिप्स्टर इवान ब्लास (Evan Blass) ने शेयर की थीं। लीक तस्वीरों से पुष्टि हुई थी कि Razr 40 Ultra Smartphone में एक बड़ी कवर डिस्प्ले और ड्यूल-कैमरा सेटअप (Cover display and Dual-Camera Setup) दिया जाएगा।
डिवाइस को कम से कम चार रंगों में उपलब्ध किए जाने की उम्मीद है। बताते चलें Motorola की इस डिवाइस को लेकर उम्मीद है कि यह सबसे पतले Clamshell-Style Foldable Phone में से एक होगा।
Motorola Razr 40 Ultra के शानदार स्पेसिफिकेशन
Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 Processor मिलने की खबरें हैं। हैंडसेट में 12 GB तक RAM व 512 GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।
डिवाइस को 6.7 इंच FullHD+ Resolution Screen के साथ लॉन्च किया जा सकता है। स्क्रीन 120 Heartz या 144 Heartz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। डिवाइस को Android 13 OS के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
जानिए कैसा है कैमरा क्वालिटी
Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन में अंदर की तरफ 32 Megapixels का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। हैंडसेट में कैमरा डिस्प्ले पर ड्यूल कैमरा सेटअप होगा।
फोन में 12 Megapixels प्राइमरी वाइड-ऐंगल कैमरा और 13 Megapixels Ultra-Wide-Angle Lens दिए जाएंगे। Moto Razr 40 Ultra स्मार्टफोन में 3640mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
जानिए कैसा है डिजाइन
Razr 40 की बात करें तो इस डिवाइस में पंच-होल डिस्प्ले दी जाएगी। इस हैंडसेट में रियर पर एक छोटी कवर डिस्प्ले (Small Cover Display) दी जाएगी।
और यह फोन ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ आएगा। कवर डिस्प्ले पर यूजर्स Notification, Date, Time, Weather, Incoming Call आदि जानकारी देख पाएंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन में नीचे की तरफ USB Type-C Port और Speaker Grill मिलेगी।