झारखंड

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

रांची: गिरिडीह के आजसू सांसद चंद प्रकाश चौधरी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से चमोली जिले में आए आपदा में झारखंड के 13 लोगों के लापता होने से उन्हें अवगत कराया।

साथ ही उनसे इन लापता व्यक्तियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री को गुरुवार को लिखे अपने पत्र में कहा है कि गत सात फरवरी को हिमनद पिघलने से तपोवन स्थित पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह ध्वस्त हो गया और इस आपदा में झारखंड के लोहरदगा, रामगढ़ और बोकारो जिले के 13 व्यक्ति का कोई अता पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने पत्र में लापता व्यक्तियों का पता सहित जानकारी दी है। लापता व्यक्तियों में बोकारो जिले के एक, रामगढ़ जिले के चार और लोहरदगा जिले के आठ व्यक्ति शामिल है।

लापता व्यक्तियों में बोकारो जिले के जाराडीह मंदिर टोला निवासी अमृत कुमार, रामगढ़ जिले के संग्रामपुर के मदन महतो, मगनपुर चौकाद मड़िया टोला के मिथलेश महतो, मगनपुर चौकाद निचटोला के बिरसय महतो, मगनपुर चौकाद हेडटोला के कुलदीप कुमार महतो और लोहरदगा जिले के हासपीटी बेतहाथ के नेमहास बखला, ज्योतिष बखला, दीपक कुजूर, सुनील बखला ,मंगू बखला, महूरंग टोली बगरू हिल्स के विकी भगत व बेथहाथ छोरटंगी के रहने वाले उर्वानुस बखला एवं बिरिया उरांव के नाम शामिल हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker