Ranchi Crime News: झारखंड के ओरमांझी थाना क्षेत्र के आनंदी गांव में संगीता देवी की जहर खाने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना शनिवार रात करीब आठ बजे की है। बताया जाता है कि संगीता की तबीयत बिगड़ने पर ससुराल वाले उसे रिम्स (RIMS) ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। संगीता के पिता देवनंदन साहू ने अपनी बेटी के पति सिद्धार्थ कुमार, ससुर गनपत साहू, सास विलासो देवी, और ननद सोनी देवी व मुनकी देवी पर जहर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पिता का आरोप
देवनंदन साहू ने ओरमांझी थाना में दर्ज प्राथमिकी (FIR) में बताया कि संगीता की शादी 23 जून 2011 को सिद्धार्थ कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वाले मायके से पैसे लाने का दबाव डालते थे। पैसे न लाने पर संगीता के साथ मारपीट की जाती थी। उन्होंने बताया कि 25 जून को संगीता ने फोन पर कहा था, “ये लोग मेरी हत्या कर देंगे।” पिता ने यह भी खुलासा किया कि जब वह सीसीएल से सेवानिवृत्त हुए, तो दामाद ने उनसे 22 लाख रुपये की मांग की थी। रुपये न देने पर संगीता की पिटाई की गई थी, जिसके बाद पंचायत भी हुई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
घटना की सूचना मिलते ही ओरमांझी थाना पुलिस ने सिद्धार्थ कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फॉरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर किचन और अन्य स्थानों से साक्ष्य के लिए नमूने एकत्र किए हैं। थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया, “यह स्पष्ट नहीं है कि संगीता को जहर दिया गया या उन्होंने आत्महत्या की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।” पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है।