भारत

कोरोना की दूसरी लहर में 646 डॉक्टरों की हुई मौत: IMA

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी जारी है। हालांकि पीक निकलने के बाद अब दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव हो रहा है।

देश में शनिवार को कोरोना वायरस के 1.20 लाख नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इसी दौरान 3380 मरीजों ने जान गंवाई।

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब देश के 377 जिलों में कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसदी से भी कम हो गई है।

वहीं कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए कुछ राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

वहीं कुछ राज्य अभी भी पाबंदियां लगाए हुए हैं। हालांकि कोरोना से रिकवरी की राष्ट्रीय दर 93 फीसदी हो गई है।

महाराष्ट्र में सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी। तमिलनाडु में 14 जून तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 1.65 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के पास उपलब्ध है।

 इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में 646 डॉक्टरों की मौत हो गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker