अतीक की पत्नी शाइस्ता की प्रॉपर्टी को होगी अटैच

उमेश पाल हत्याकांड में फरार UP के माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी और 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की प्रापर्टी को अब अटैच करने की तैयारी की जा रही है।

Digital Desk

Atiq’s wife Shaista’s property will be attached : उमेश पाल हत्याकांड में फरार UP के माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी और 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की प्रापर्टी को अब अटैच करने की तैयारी की जा रही है।

इसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) टीम छानबीन में जुट गई है। पुलिस की ओर से कुर्क संपत्तियों की जानकारी ली जा रही है और अतीक व उसके परिवार के सदस्यों के नाम की चल-अचल प्रापर्टी को चिह्नित किया जा रहा है।

Money Laundering मामले में ED ने अभी तक आठ करोड़ से ज्यादा की प्रापर्टी जब्त की है। अतीक व शाइस्ता के बैंक खातों में जमा पैसे सरकारी खजाने में जमा करा दिए गए हैं।

सूत्रों का कहना है कि मनी लांड्रिंग मामले में फरार चल रही शाइस्ता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। शनिवार को ED दिल्ली की टीम प्रयागराज आई थी।

इसके बाद पुलिस के साथ चकिया, धूमनगंज, करेली, खुल्दाबाद समेत कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान बाहुबली अतीक अहमद और शाइस्ता से जुड़ी प्रापर्टी के बारे में भी जानकारी ली।

अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज Money Laundering की जांच अब दिल्ली ED की टीम कर रही है। पूर्व में जब्त जमीन से जुड़े दस्तावेजों और इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जांच में कई सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर छानबीन आगे बढ़ाई जा रही है।

x