BJP ने विरोध प्रदर्शन के समर्थन में किया कल बंगाल बंद का ऐलान, ये सेवाएं होगी प्रभावित

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और निर्मम हत्या (Murder) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है।

Digital Desk

BJP Announces Bengal bandh Tomorrow in Support of Protests : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और निर्मम हत्या (Murder) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है।

इसी क्रम में आज मंगलवार को भी छात्र संगठनों ने नबन्ना रैली निकालकर इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिसका समर्थन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी किया। विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए भाजपा ने कल यानी बुधवार को बंगाल बंद का ऐलान किया है।

हालांकि इस दौरान अस्पताल और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। बैंकों और सरकारी दफ्तरों को बंद रखने के बारे में सरकार की ओर से अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। इसलिए माना जा रहा है कि बुधवार को बैंक और सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे।

सार्वजनिक परिवहन सेवाएं होगी प्रभावित

अभी तक आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की गई है कि बंगाल बंद के दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा। बंगाल बंद के दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। प्रदर्शनकारी बस और रेलवे जैसी परिवहन सुविधाओं को बाधित कर सकते हैं।

x