विधायक ​​राजा भैया की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज, लगा ये आरोप

उत्तर प्रदेश की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ​​राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

Central Desk

Case registered Against MLA Raja Bhaiya’s wife: उत्तर प्रदेश की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ​​राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

भानवी सिंह कंपनी के पूर्व निदेशक आशुतोष सिंह ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में Bhanvi Singh के खिलाफ धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक हजरतगंज थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। भानवी सिंह दा प्रॉपर्टीज की निदेशक हैं। पूर्व निदेशक आशुतोष सिंह का आरोप है कि उन्हें साजिश और दबाव बनाकर कंपनी के निदेशक पद से हटाया है।

भानवी सिंह ने अपनी जगह अपनी बेटी को निदेशक बना दिया है। इसके लिए भानवी सिंह ने कंपनी के निदेशक आशुतोष सिंह के फर्जी हस्ताक्षर किए और उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया। अब भानवी सिंह Share Surrender करने की धमकी दे रही हैं। आशुतोष सिंह की शिकायत पर हजरतगंज थाने में भानवी सिंह और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

x