भारत

DELHI UNLOCK- 5 : सोमवार से खुलेंगे जिम और योग सेंटर, शादियों में 50 लोग हो सकेंगे शामिल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कम होते कोरोना संक्रमण के बीच अनलॉक के पांचवे चरण की शुरुआत हो गई है।

दिल्ली जिला प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने 28 जून से प्रभावी होने वाले अनलॉक के नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

अब नए नियमों के अनुसार लंबे समय से बंद चल रहे जिम और योग सेंटर को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया गया है।

इसी तरह शादी घर और बैंक्वेट हॉल को 50 लोगों की अधिकतम सीमा वाले विवाह की अनुमति होगी।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण दर समाप्त की ओर तेजी से बढ़ रही है।

दिल्ली में पिछले 24  घंटे में कोरोना संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं जबकि 09 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 158 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

इन आंकड़ों को अगर कुल संख्या में देखा जाए तो अब तक 14 लाख 7 हज़ार 116 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

वहीं, राजधानी में कोरोना से हुई मौतों का कुल आंकड़ा आज 24,961 तक जा पहुंच गया है।  दिल्ली में फिलहाल 1,598 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

लगातार घटते मामलों के चलते आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर गिरकर 0.12 फीसदी हो गई है।

दिल्ली सरकार का दावा है कि राज्य में रिकॉर्ड गति से टीकाकरण हो रहा है। पिछले तीन दिनों में सरकार ने 1.5 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया है।

वहीं, शनिवार को पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 2,05,170 लोगों का टीकाकरण किया गया है। सरकार का कहना है कि चूंकि मार्केट और बाजार से लेकर सभी आवश्यक चीजों को खोला जा रहा है।

इसी को ध्यान में रखते हुए ज्यादा तेजी से टिका लगाया जा रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker