पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने राहुल गांधी से की मुलाकात, हरियाणा विधानसभा में दोनों को मिलेगा टिकट!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों स्पोर्ट्स कोटे पर सरकारी नौकरियों (Government Job) में हैं, जिनसे आज वे इस्तीफे (Resignation) दे सकते हैं।

Central Desk

Bajrang Punia and Vinesh Phogat meet Rahul Gandhi : पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang punia) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने आज कांग्रेस (Congress) लीडर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की।

साथ ही पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) से भी दोनों की लंबी बातचीत हुई है।

जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों हरियाणा विधानसभा चुनाव (Hariyana Assembly Election) में उतर सकते हैं और कांग्रेस की ओर से उन्हें टिकट मिलेगा।

सरकारी नौकरी से आज दोनों देंगे इस्तीफा!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों स्पोर्ट्स कोटे पर सरकारी नौकरियों (Government Job) में हैं, जिनसे आज वे इस्तीफे (Resignation) दे सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि भूपिंदर सिंह हुड्डा खेमा भी दोनों खिलाड़ियों को चुनाव में उतारने के लिए तैयार है, जो हरियाणा कांग्रेस का सबसे मजबूत ग्रुप माना जाता है।

महिला पहलवान के साथ यौन उत्पीड़न मामले में किया था आंदोलन

गौरतलब है कि विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह (Brajbhushan Sharan Singh) के खिलाफ लंबा आंदोलन किया था।

ये खिलाड़ी जंतर-मंतर पर बैठे रहे थे और BJP सांसद रहे ब्रजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है।

करीब एक महीने तक प्रदर्शन के बाद गृह मंत्री अमित शाह के आश्वासन पर इन खिलाड़ियों ने अपना आंदोलन समाप्त किया था।

मामले में फिलहाल ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली की अदालत में मामला चल रहा है।