भारत

महाराष्ट्र में 4 जून से 36 में से आधे जिलों में हटेगी तालाबंदी

मुंबई: महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वडेत्तीवार ने यहां गुरुवार को कहा कि एक महत्वपूर्ण कदम के तहत राज्य सरकार ने शुक्रवार से राज्य के 36 जिलों में से आधे में लॉकडाउन प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है।

हालांकि, मुंबई और पुणे जैसे महत्वपूर्ण केंद्र सूची में शामिल नहीं हैं, यानी दोनों शहरों में मौजूदा प्रतिबंध जारी रहेंगे।

वडेत्तीवार ने बहुप्रतीक्षित फाइव-लेवल अनलॉकडाउन प्लान का अनावरण करते हुए कहा कि यह कोविड संक्रमण की साप्ताहिक दर और राज्य में ऑक्सीजन-बेड पर भर्ती की स्थिति पर आधारित होगा।

मंत्री ने कहा कि पहले चरण में उन 18 जिलों में सभी लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी, जहां संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम और ऑक्सीजन-बेड वाले मरीजों की संख्या 25 प्रतिशत रहेगी।

जिन जिलों में संक्रमण दर लगभग 5 प्रतिशत है और ऑक्सीजन-बेडों पर भर्ती मरीजोंे की की संख्या 25 प्रतिशत से कम हैं, वे हैं- ठाणे, औरंगाबाद, नासिक, जलगांव, धुले, नागपुर, लातूर, नांदेड़, जालना, परभणी, बुलढाणा, भंडारा, गढ़चिरौली, चंद्रपुर, गोंदिया, वर्धा, वाशिम और यवतमाल।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker