भारत

TMC में शामिल हुए मुकुल रॉय की जेड सुरक्षा को हटाया गया

नई दिल्‍ली: बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले मुकुल रॉय ने हाल ही में घर वापसी की है।

अब उनके टीएमसी में वापस जाने के बाद गृह मंत्रालय ने उनकी जेड सुरक्षा वापस ले ली है।  इसकी पुष्टि सीआरपीएफ अफसरों ने की है।

सीआरपीएफ के अफसरों ने इसकी पुष्टि की है कि गुरुवार सुबह मुकुल रॉय की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को हटा लिया गया है।

मुकुल रॉय की सुरक्षा को बंगाल चुनाव के दौरान बढ़ाकर जेड सेक्‍योरिटी कर दिया गया था।  उन्‍हें टीएमसी कार्यकर्ताओं की ओर से खतरे की आशंका जाहिर की थी।

जेड सुरक्षा के तहत मुकुल रॉय को 33 सीआरपीएफ कर्मी तीन शिफ्ट में सुरक्षा प्रदान करते थे।  इनमें सशस्‍त्र सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे।

मुकुल रॉय ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर मांग की थी कि टीएमसी में शामिल होने के बाद उनकी केंद्रीय सुरक्षा वापस ले ली जाएं।

उनके बेटे सुभ्रांशु रॉय की सीआईएसएफ सुरक्षा भी पिछले हफ्ते वापस ले ली गई थी।

उन्होंने शनिवार को कोलकाता में मीडियाकर्मियों से कहा था कि उन्होंने पहले ही सीआरपीएफ कर्मियों को अपनी सुरक्षा से मुक्त कर दिया है।

लेकिन सीआरपीएफ मुख्यालय ने कहा था कि जवान अभी भी ड्यूटी पर हैं।

हालांकि टीएमसी में वापस लौटने के बाद बंगाल सरकार मुकुल रॉय और उनके बेटे को सुरक्षा मुहैया करा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker