Rahul Gandhi helps Wayanad Landslide Victims: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों के पुनर्वास कार्यक्रम के लिए केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) को अपना 1 महीने का वेतन (2.3 लाख रुपये) दान किया है। पार्टी की प्रदेश इकाई ने बुधवार को यह जानकारी दी।
KPCC महासचिव एम. लीजू ने एक बयान में कहा कि गांधी ने घोषणा की थी कि पार्टी 30 जुलाई को हुए भीषण भूस्खलन में अपने प्रियजनों, घरों और आजीविका का साधन खोने वाले लोगों के लिए 100 घरों का निर्माण कर उन्हें प्रदान करेगी। गांधी की इसी घोषणा के तहत कांग्रेस की प्रदेश इकाई राशि जमा कर रही है जिसमें उन्होंने (गांधी ने) अपना एक महीने का वेतन दान किया है।
बयान में कहा गया है कि धन जुटाने के कार्यक्रम के तहत ‘स्टैंड विथ वायनाड- INC’ नाम से एक Mobile ऐप बनाया गया है।
बयान में यह भी कहा गया है कि कांग्रेस सांसद के. सुधाकरन वायनाड पुनर्वास कार्यक्रम के कार्यान्वयन की देखरेख कर रहे हैं।
बयान के अनुसार पार्टी की केरल इकाई, उसके आनुषंगिक संगठनों, सांसदों और विधायकों को उनके द्वारा दी जाने वाली दानराशि के बारे में सूचित कर दिया गया है।
बयान के अनुसार, ‘‘कांग्रेस कार्यकर्ता, समर्थक और नेता मोबाइल ऐप के जरिए सीधे दान कर सकते हैं। बैंक खाते में दान की रकम मिलने के बाद दाता को SMS के जरिए सीधे संदेश मिलता है और KPCC अध्यक्ष के. सुधाकरन एवं राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन के हस्ताक्षर वाली डिजिटल रसाीद भेजी जाती है।’’
KPCC ने धन जुटाने और पुनर्वास कार्यक्रमों की निगरानी के लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन किया है।
वायनाड के मेप्पाडी पंचायत के अंतर्गत पुंचरीमट्टम, चूरलमाला और मुंदक्कई गांवों में 30 जुलाई को हुए भूस्खलन में 200 से अधिक लोग मारे गए और 78 अब भी लापता हैं।