भारत

जगदीप धनखड़ होंगे देश के नए उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) में शनिवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने 528 Vote हासिल करके विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को पराजित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि अल्वा को सिर्फ 182 Vote हासिल हुए।

उन्होंने बताया कि कुल 725 सांसदों (MP) ने मतदान किया था, जिनमें से 710 Vote वैध पाए गए, 15 मतपत्रों को अवैध पाया गया।

धनखड़ अब एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) के स्थान पर देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे।

इससे पहले, PM नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष Sonia Gandhi समेत करीब 93 % सांसदों ने मतदान किया, जबकि 50 से अधिक सांसदों (MP) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया।

मतदान करने के पात्र 780 सांसदों (MP) में से 725 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान (Vote) सुबह 10 बजे शुरू हुआ था और शाम पांच बजें संपन्न हुआ।

संसद के दोनों सदनों को मिलाकर कुल सदस्यों की संख्या 788 होती है, जिनमें से उच्च सदन की आठ Seat फिलहाल रिक्त है। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) में 780 सांसद Vote डालने के लिए पात्र थे।

तृणमूल कांग्रेस (TMC) अपनी पहले की घोषणा के मुताबिक इस चुनाव से दूर रही। उसके दोनों सदनों को मिलाकर कुल 36 सांसद हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker