भारत

उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया

नई दिल्ली: महाराष्ट्र मामले पर सुनवाई से पहले उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की ओर से सुप्रीम कोर्ट (SC) में जवाब दाखिल किया गया है।

ठाकरे गुट ने कहा है कि शिंदे ग्रुप ने ये झूठा नैरेटिव गढ़ा है कि NCP और कांग्रेस के शिवसेना के साथ गठबंधन से उनके वोटर नाराज है।

जबकि सच ये है कि ये सरकार में ढाई साल मंत्री बने रहे और पहले कभी इस पर आपत्ति नहीं की।

उद्धव ठाकरे गुट ने कहा है कि BJP ने कभी Shiv Sena को बराबर का दर्जा नहीं दिया। जबकि इस सरकार में शिवसेना नेता मुख्यमंत्री बने।

शिंदे सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव की कार्यवाही को अवैध बताया गया

जिस दिन ये सरकार सत्ता में आई, शिंदे ग्रुप के विधायकों (MLAs) ने हमेशा इसका फायदा उठाया। पहले तो कभी उन्हें वोटरों (Voters) में नाराजगी की बात नहीं कही। अगर ऐसा था तो कैबिनेट में शामिल ही नहीं होते ।

उद्धव ठाकरे गुट ने कहा है कि जब तक शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता पर फैसला नहीं हो जाता, चुनाव आयोग को तब तक अपनी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए।

याचिका में कहा गया है कि अभी शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता कार्रवाई (Action) का मामला लंबित है ऐसे में निर्वाचन आयोग (EC) ये तय नहीं कर सकता है कि असली शिवसेना कौन है। उल्लेखनीय है कि EC में 8 अगस्त तक दोनों पक्षों से दस्तावेज तलब किया है।

ठाकरे गुट ने महाराष्ट्र के राज्यपाल की ओर से एकनाथ शिंदे को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट (SC) में चुनौती दी गई है।

इसके अलावा महाराष्ट्र विधानसभा की 3 और 4 जुलाई को हुई कार्यवाही में नए स्पीकर के चुनाव और शिंदे सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव की कार्यवाही को अवैध बताया गया है।

स्पीकर ने शिवसेना से कोई स्पष्टीकरण भी नहीं मांगा

ठाकरे गुट ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से सांसदों (MLAs) को हटाने के फैसले को भी SC में चुनौती दी है। याचिका सांसद विनायक राउत और राजन विचारे ने दाखिल की है।

याचिका में राहुल शेवाले को लोकसभा में शिवसेना संसदीय दल के नेता और भावना गवली को मुख्य सचेतक के पद पर की गई नियुक्ति को रद्द करने की मांग की गई है।

याचिका में कहा गया है कि लोकसभा स्पीकर का फैसला मनमाना और शिवसेना के संसद में अधिकृत प्रतिनिधियों के फैसलों के खिलाफ है।

याचिका में कहा गया है कि शिवसेना ने लोकसभा स्पीकर को Vinayak Raut को लोकसभा में पार्टी का नेता और राजन विचारे को चीफ व्हिप घोषित करने की सूचना दी थी।

लेकिन इसके बावजूद Speaker शिंदे गुट के उम्मीदवार को मंजूरी दी। यहां तक कि लोकसभा स्पीकर ने शिवसेना से कोई स्पष्टीकरण भी नहीं मांगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker