सच को छुपाना चाहती है केन्द्र सरकार : राहुल गांधी

News Alert

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi ने कहा कि नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) का मतलब है ‘नो डाटा अवेलेबल’ (No Data Available) हो गया है।

यह सरकार सच को छुपाना चाहती है। विपक्ष की ओर से मांगे गए किसी भी आंकड़े को यह सरकार साझा नहीं करती है।

राहुल ने शनिवार को Tweet कर कहा कि केन्द्र सरकार कोरोनाकाल में Oxygen की कमी से मारे गए लोगों, किसान आंदोलन में किसानों की मौत, मॉब लिंचिंग, पत्रकारों की गिरफ्तारी, सहित किसी मुद्दे पर कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं करा रही है।

बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को खत्म करने के मुद्दे पर सवाल खड़े किए

राहुल ने कहा कि सरकार कोई आंकड़ा साझा करना नहीं चाहती है ताकि जरूरी मुद्दों पर जवाब देना न पड़े।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने रेल यात्रा में बुजुर्गों (Elderly) को मिलने वाली छूट को खत्म करने के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर सवाल खड़े किए थे।

उन्होंने कहा था कि इस सरकार के पास अपने पूंजीपति मित्रों के करोड़ों रुपये माफ करने के लिए पैसे हैं लेकिन सरकार के पास बुज़ुर्गों (Elderly) को रेल टिकट (Rail Ticket) में छूट देने के लिए 1500 करोड़ रुपये नहीं हैं।

x