Air India Flight Technical Glitches: अहमदाबाद में बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद Air India की कई उड़ानों में तकनीकी खामियां सामने आई हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, NCP (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने दिल्ली से पुणे की Air India फ्लाइट AI 2971 में 3 घंटे से अधिक की देरी पर कड़ा ऐतराज जताया है।
सुप्रिया सुले की शिकायत
सुप्रिया सुले ने X पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “मैं दिल्ली से पुणे के लिए Air India की फ्लाइट AI 2971 से सफर कर रही हूं। फ्लाइट 3 घंटे से ज्यादा लेट है। कोई स्पष्ट जानकारी, अपडेट या सहायता नहीं मिली। Air India की यह खराब सेवा और कुप्रबंधन अब आम बात हो गई है।
यात्रियों को असहाय छोड़ना स्वीकार्य नहीं है।” उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को टैग कर हस्तक्षेप और एयरलाइन को जवाबदेह बनाने की मांग की।
Air India की उड़ानें रद्द
अहमदाबाद हादसे के बाद DGCA ने Air India के बोइंग 787 बेड़े की गहन जांच के आदेश दिए थे। इसके चलते मंगलवार को Air India ने 6 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कीं, जिनमें लंदन-अमृतसर, दिल्ली-दुबई, बेंगलुरु-लंदन, दिल्ली-वियना, दिल्ली-पेरिस और मुंबई-सैन फ्रांसिस्को शामिल हैं।
इससे पहले अहमदाबाद-लंदन गैटविक फ्लाइट भी रद्द की गई थी। एअर इंडिया ने कहा कि ये रद्दीकरण डीजीसीए की देशव्यापी जांच और विमान बेड़े की बढ़ी हुई निगरानी का हिस्सा हैं।
DGCA की जांच
DGCA ने बताया कि 12 से 17 जून के बीच Air India की 83 उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें 66 बोइंग 787 से संचालित थीं। हालांकि, जांच में कोई बड़ी सुरक्षा चिंता सामने नहीं आई।
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि हादसे की जांच के लिए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने काम शुरू कर दिया है और ब्लैक बॉक्स के डिकोडिंग से हादसे के कारणों का पता चलेगा।
यात्रियों की परेशानी
Air India की उड़ानों में बार-बार देरी और रद्दीकरण से यात्रियों में नाराजगी बढ़ रही है। सुप्रिया सुले की शिकायत ने इस मुद्दे को और उजागर किया है, जिससे सरकार और एयरलाइन पर यात्रियों की सुविधा और जवाबदेही सुनिश्चित करने का दबाव बढ़ गया है।