Uncategorized

Maruti Suzuki 3 साल में 6 नई SUV करेगी लॉन्च

कंपनी कर मार्केट शेयर बढ़ाने की तैयारी

नई दिल्ली: तीन साल में ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनी मारुति सुजुकी भारत में 3 साल में 6 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

इसमें 4.4 लेंथ वाली मारुति की मिड साइज एसयूवी भी शामिल है। इसके अलावा जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी भी अगले फिस्कल इयर में लॉन्च होगी।

सिलैरियो खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है कि कंपनी जनवरी के अंत तक इस कार को सीएनजी के साथ भी लॉन्च करेगी।

इस कार के सीएनजी वर्जन में माइलेज और बेहतर मिलेगा। माना जा रहा है कि इस कार में 30केएमकेजी का माइलेज मिलेगा। यानी सीएनजी मॉडल और ज्यादा फ्यूल एफिशंट होने वाला है।

वर्तमान में यह कार देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। यह कार 26.8 केएमपीएल का माइलेज देती है।

नई मारुति सिलैरियो कंपनी के नेक्स्ट जेनेरेशन के10सी पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली पहली कार है।

इस इंजन का इस्तेमाल भविष्य में मारुति सुजुकी के अन्य कई मॉडल्स में भी किया जाएगा। यह इंजन 65 बीएचपी पावर और 89एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है।

कार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ लॉन्च की गई है। यह कार 5वीं ‎हियरटेक टेक्नॉलजी से लैस है।

मालूम हो ‎कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपना मार्केट शेयर फिर से बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

इसके लिए कंपनी भारत में एसयूवी कारों की बड़ी रेंज लॉन्च करेगी। कंपनी का मार्केट शेयर दिसंबर में घटकर 44.7 पर्सेंट हो गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker