भारत

मनीष सिसोदिया के अब बंगले में रहेंगे नई शिक्षा मंत्री आतिशी

नई दिल्‍ली: मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का बंगला नंबर AB 17 मथुरा रोड अब नई शिक्षा मंत्री (New Education Minister) आतिशी (Atishi) को एलॉट (Allot) कर दिया गया है।

बता दें कि सिसोदिया को सरकारी बंगाल 21 मार्च तक खाली करना होगा। बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिलहाल आबकारी मामले (Excise Matters) में ED की हिरासत में हैं। ऐसे में उन्हें सरकारी बंगला खाली करना होगा।

मनीष सिसोदिया के अब बंगले में रहेंगे नई शिक्षा मंत्री आतिशी New Education Minister Atishi will now live in Manish Sisodia's bungalow

तीन लोगों से आमने सामने बैठाकर पूछताछ करनी है

वहीं दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में ईडी ने जज एमके नागपाल (MK Nagpal) की अदालत में पेश किया।

इस दौरान ED की ओर से पेश हुए जोहेब हुसैन (Joheb Hussain) ने कोर्ट को बताया कि सिसोदिया बार बार बयान बदल रहे हैं। अब उन्हें तीन लोगों से आमने सामने बैठाकर पूछताछ करनी है।

मनीष सिसोदिया के अब बंगले में रहेंगे नई शिक्षा मंत्री आतिशी New Education Minister Atishi will now live in Manish Sisodia's bungalow

दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित

वहीं, मनीष सिसोदिया की ओर से उनके वकील मोहित माथुर (Mohit Mathur) ED का विरोध करते हुए बताया कि फोन बदलने का मामला CBI के रिमांड (Remand) का हिस्सा था, अब उसी आधार पर दोबारा से Remand नहीं दिया जा सकता।

Advocate Mathur ने कहा कि एक Agency पहले ही E.MAIL डंप लेकर पिछले साल अक्टूबर में ही पूछताछ कर चुकी है।

इसके साथ ही सिसोदिया ने अपने वकील के जरिए कहा कि उनकी जरूरत यदि 18 और 19 मार्च को नहीं है तो उन्हें जेल भेज दिया जाए. हालांकि Court ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker