पलामू : एक निजी नर्सिंग होम (Private Nursing Home) में गुरुवार को जन्म के चंद घंटे बाद नवजात की मृत्यु (New Born Death) से परिजन आक्रोश में आ गए।
नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया और नवजात (Newborn) के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मामला जिले के टाउन थाना इलाके में एक निजी नर्सिंग होम का है।
परिजनों ने थाने में नर्सिंग होम के खिलाफ आवेदन दिया है पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है मामले की छानबीन शुरू हो गई है।
नवजात की खराब हो गई थी तबीयत, रखा गया था आईसीयू में
बताया जाता है कि पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ा के रहने वाले अमित कुमार (Amit Kumar) ने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए मेदिनीनगर के पांकी रोड स्थित मइयां बाबू नामक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया था। बुधवार की रात अमित कुमार की पत्नी ने ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया था।
नर्सिंग होम (Nursing Home) की ओर से बताया गया कि बच्चे की तबीयत खराब है, उसे ICU में रखा गया है। गुरुवार की सुबह अचानक अस्पताल के तरफ से अमित कुमार को बताया गया कि बच्चे की तबीयत अधिक खराब है। अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं है।
बच्चे को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल (Hospital) ले जाने की जरूरत है। परिजन बच्चे को लेकर दूसरे अस्पताल में गए। वहां डॉक्टरों ने नवजात को मृत बताया।