Shravani Mela: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 23 मई को देवघर में 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। यह बैठक बाबा बैद्यनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के तहत प्रोजेक्ट भवन में दोपहर 12 बजे से होगी।
बैठक में मेले की व्यवस्थाओं को लेकर सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी ताकि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
तैयारियों पर जोर
बैठक में मेले की सुरक्षा, यातायात, आवास, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा होगी। इसमें सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, पुलिस महानिदेशक, दुमका आयुक्त, दुमका पुलिस उप महानिरीक्षक, पर्यटन निदेशक, देवघर उपायुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
जानें श्रावणी मेले का महत्व
देवघर का श्रावणी मेला, बाबा बैद्यनाथ धाम में आयोजित होने वाला विश्व प्रसिद्ध धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु कांवर लेकर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। पिछले वर्ष 2024 में मेले के दौरान 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।
इस बार भी प्रशासन भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर पहले से सतर्क है।
प्रशासन की तैयारियां
पिछले साल की तरह इस बार भी मेले में ड्रोन निगरानी, CCTV, और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की योजना है। 2024 में सुल्तानगंज से जल उठाने और बासुकीनाथ मंदिर तक कांवर यात्रा की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कई कदम उठाए गए थे, जिन्हें इस बार और मजबूत किया जाएगा।
उपायुक्त देवघर ने पहले ही स्थानीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।