Homeझारखंडऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी का जयशंकर पर तीखा हमला, “पाकिस्तान को...

ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी का जयशंकर पर तीखा हमला, “पाकिस्तान को सूचना देना अपराध, कितने विमान खोए?”

Published on

spot_img

Operation Sindoor: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (26 नागरिकों की मौत) के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर तीखा हमला बोला है। राहुल ने 19 मई को X पर पोस्ट किया, “जयशंकर की चुप्पी निंदनीय है।

पाकिस्तान को सूचना देने की वजह से हमने कितने विमान खोए? यह चूक नहीं, अपराध था। देश को सच जानने का हक है।”

ऑपरेशन सिंदूर क्या था?

ऑपरेशन सिंदूर 6-7 मई 2025 को भारत की सैन्य कार्रवाई थी, जिसमें पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों-लश्कर-ए-तैयबा (मुरीदके) और जैश-ए-मोहम्मद (बहावलपुर) सहित-को नष्ट किया गया।

यह पहलगाम हमले का जवाब था। X पोस्ट्स के अनुसार, 100+ आतंकी मारे गए और पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह हुए।

राहुल गांधी का आरोप, जयशंकर की टिप्पणी

राहुल ने 17 मई को एक अनडेटेड वीडियो शेयर किया, जिसमें जयशंकर कहते हैं, “ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को मैसेज भेजा कि हम आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहे हैं, सैन्य ठिकानों को नहीं। उनके पास हस्तक्षेप न करने का विकल्प था, जिसे उन्होंने नहीं माना।”

राहुल ने इसे “पाकिस्तान को पहले सूचना देना” बताकर “अपराध” करार दिया और पूछा: “इसे किसने मंजूरी दी? कितने विमान खोए?”

विदेश मंत्रालय और PIB का खंडन

विदेश मंत्रालय (MEA) ने राहुल के दावों को “तथ्यों का गलत चित्रण” बताया। MEA ने कहा, “जयशंकर ने कहा था कि पाकिस्तान को ऑपरेशन शुरू होने के बाद शुरुआती चरण में सूचित किया गया, न कि पहले।” PIB की फैक्ट-चेक यूनिट ने भी जयशंकर के बयान को गलत तरीके से पेश करने की बात कही।

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने 11 मई को बताया कि भारत ने ऑपरेशन के तुरंत बाद पाकिस्तान से संपर्क की कोशिश की, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया।

IAF ने क्या कहा?

11 मई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “हम युद्ध की स्थिति में हैं। नुकसान युद्ध का हिस्सा है, लेकिन हमारा उद्देश्य आतंकी ठिकानों को नष्ट करना था, जो हासिल हुआ।

सभी पायलट सुरक्षित लौटे।” उन्होंने विमान नुकसान पर टिप्पणी करने से इनकार किया, क्योंकि यह “दुश्मन के हाथों में जा सकता है।”

BJP का पलटवार, कांग्रेस में मतभेद

BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल के बयान को “पाकिस्तान की भाषा” बताया और पाकिस्तानी चैनल Geo News पर राहुल के दावों का प्रसारण दिखाया। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, “राहुल बार-बार IAF का अपमान कर रहे हैं, जबकि MEA और IAF ने साफ किया कि कोई विमान नुकसान नहीं हुआ।”

कांग्रेस के भीतर मतभेद उभरे; कुछ नेताओं ने राहुल की रणनीति को “संकीर्ण” और “राष्ट्रीय सुरक्षा पर गलत” बताया।

spot_img

Latest articles

रांची में विश्वविद्यालय अधिनियम संशोधन का विरोध, छात्र संगठनों ने फूंका सरकार का पुतला

Jharkhand News: राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बुधवार को छात्र संगठनों ने...

CID की बड़ी कार्रवाई!, सेना के अधिकारी से 2.9 करोड़ की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

Jharkhand News: झारखंड CID की साइबर क्राइम ब्रांच ने गुजरात में छापेमारी कर दो...

चाईबासा संप्रेक्षण गृह से दो बाल कैदियों का फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Jharkhand News: चाईबासा संप्रेक्षण गृह से बुधवार तड़के करीब तीन बजे दो बाल कैदियों...

नाबालिग के प्यार में बाधा बनी मां तो, गला घोंटकर कर दी हत्या

Jharkhand News: चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के पारबहाल गांव में एक हृदयविदारक...

खबरें और भी हैं...

रांची में विश्वविद्यालय अधिनियम संशोधन का विरोध, छात्र संगठनों ने फूंका सरकार का पुतला

Jharkhand News: राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बुधवार को छात्र संगठनों ने...

CID की बड़ी कार्रवाई!, सेना के अधिकारी से 2.9 करोड़ की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

Jharkhand News: झारखंड CID की साइबर क्राइम ब्रांच ने गुजरात में छापेमारी कर दो...

चाईबासा संप्रेक्षण गृह से दो बाल कैदियों का फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Jharkhand News: चाईबासा संप्रेक्षण गृह से बुधवार तड़के करीब तीन बजे दो बाल कैदियों...