भारत

भोपाल-इंदौर में नाइट कर्फ्यू बुधवार से, कोरोना के बढ़ते मामलों पर फैसला

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से हो रहे इजाफे ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

राजधानी भोपाल और इंदौर में बुधवार से रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा, वहीं राज्य के आठ अन्य जिलों में रात 10 बजे सभी दुकानें बंद होंगी।

यह निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में लिया गया।

इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने साफ तौर पर कहा कि मास्क का उपयोग आवश्यक रुप से किया जाए, जो मास्क नहीं लगाता है उस पर जुर्माना लगाया जाए।

होली के मौके पर सामूहिक आयोजन नहीं हांगे, व्यक्तिगत आयोजनों पर रोक नहीं रहेगी। कोरोना की समस्या नगरीय क्षेत्र में ज्यादा है।

मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल व इंदौर में बुधवार से नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए वहीं कहा कि जबलपुर ,ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल, खरगोन में रात्रि दस बजे दुकानें बंद होंगी।

एहतियात के लिए दस जिलों में सख्ती रहेगी, जहां ज्यादा प्रकरण आए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker