भारत

‘INDIA’ गठबंधन का संयोजक बनने पर नीतीश ने नहीं दी सहमति, कांग्रेस को…

Virtual Meeting INDIA Alliance : विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ में शामिल दलों की शनिवार को वर्चुअल बैठक (Virtual Meeting) हुई।

इस बैठक में JDU की ओर से अध्यक्ष नीतीश कुमार, पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश के मंत्री संजय झा शामिल हुए। बैठक में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने INDIA गठबंधन के संयोजक बनाए जाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

बैठक से निकलने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि Congress ने मुख्यमंत्री Nitish Kumar को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को ही ‘INDIA’ गठबंधन का चेयरमैन बनना चाहिए।

संजय झा के मुताबिक नीतीश कुमार ने संयोजक बनने को लेकर अपनी सहमति नहीं दी। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि मेरी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन बनने के बाद से ही किसी भी पद में दिलचस्पी से इनकार करते रहे हैं। हालांकि, उनके संयोजक बनाए जाने के कयास लगते रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker