रांची: खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा (Sarojini Lakda) ने कहा कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) की विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन और टीम भेजने का काम अब खेल विभाग नहीं करेगा।
अब SGFI से जुड़े सारे कार्यक्रम शिक्षा विभाग (Program Education Department) ही आयोजित करेगा। उन्होंने यह जानकारी शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
ओपन ट्रायल को कैंसिल कर दिया गया
उन्होंने कहा कि खेल संघों के प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद निदेशालय ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वह SGFI के आयोजन से दूर रहेगा।
पिछले दो दिनों से खेल विभाग और शिक्षा विभाग (Sports Department and Education Department) के बीच SGFI के झारखंड अंडर 19 बालक व बालिका टीम के चयन को लेकर विवाद की स्थिति आ गई थी।
दोनों विभाग टीम गठन को लेकर कमर कस चुके थे। 27 मई को Mega Sports Complex में होने वाले ओपन ट्रायल को कैंसिल कर दिया गया है।