झारखंड

RANCHI : स्पीड पोस्ट से अब घर बैठे लोगों को मिलेगा मतदाता पहचान पत्र

अब राज्य के मतदाताओं को स्पीड पोस्ट के माध्यम से मतदाता कार्ड प्राप्त होंगे

रांची: मतदाता पहचान पत्र पाना अब और भी सरल और आसान हो गया है। इस दिशा में चुनाव आयोग ने सोमवार को सकारात्मक पहल किया है।

अब राज्य के मतदाताओं को स्पीड पोस्ट के माध्यम से मतदाता कार्ड प्राप्त होंगे।

चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में 27 सितम्बर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार और राज्य के पोस्टमास्टर जनरल संजीव रंजन के बीच एमओयू संपन्न हुआ।

RANCHI : स्पीड पोस्ट से अब घर बैठे लोगों को मिलेगा मतदाता पहचान पत्र

यह एग्रीमेंट अगले पांच सालों के लिए प्रभावी है

इसके अनुसार अब से बनने वाले सारे वोटर आईडी कार्ड, मतदाताओं को उनके पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएंगे।

यह एग्रीमेंट अगले पांच सालों के लिए प्रभावी है समय के अनुसार इसमें बदलाव और विस्तार किया जाएगा।

मौक़े पर मौजूद रहे पोस्ट मास्टर जनरल संजीव रंजन, डायरेक्टर पोस्ट सत्यकाम, एसएसपी पोस्ट के एन तिवारी, असिस्टेंट डायरेक्टर एस एन सिंह मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker