Unemployment data monthly from May 15 : भारत सरकार ने बेरोजगारी की स्थिति पर अधिक पारदर्शिता और समयबद्ध जानकारी प्रदान करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 21 अप्रैल 2025 को घोषणा की कि 15 मई 2025 से बेरोजगारी के आंकड़े तिमाही आधार के बजाय मासिक आधार पर जारी किए जाएंगे।
पहले रिलीज में जनवरी, फरवरी और मार्च 2025 के आंकड़े एक साथ जारी होंगे, जिसके बाद हर महीने के आंकड़े नियमित रूप से प्रकाशित होंगे।
अभी तक राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) शहरी बेरोजगारी के आंकड़े तिमाही आधार पर और ग्रामीण व शहरी बेरोजगारी के संयुक्त आंकड़े वार्षिक आधार पर जारी करता है।
आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के तहत ये आंकड़े इकट्ठा किए जाते हैं, जो सांख्यिकीय रूप से मजबूत और विश्वसनीय माने जाते हैं। अधिकारी ने बताया कि मासिक आंकड़े जारी करने का फैसला समयबद्ध और विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए लिया गया है, ताकि नीति निर्माताओं और अर्थशास्त्रियों को रोजगार के रुझानों का बेहतर विश्लेषण करने में मदद मिले।
इसके अलावा, सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी PLFS को तिमाही आधार पर लाने की योजना बना रही है। साथ ही, असंगठित क्षेत्र के वार्षिक सर्वेक्षण के आंकड़ों को भी तिमाही आधार पर पेश करने की दिशा में काम चल रहा है। निजी पूंजीगत व्यय के आंकड़े भी अप्रैल 2025 के अंत तक जारी किए जाएंगे।