रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के आदेश के बाद लातेहार के महुआडांड़ स्थित ग्वालखाड़ गांव की वृद्ध महिला लालो कारवाईन (Old Woman Lalo Action) को मई माह तक के वृद्धा पेंशन का भुगतान कर दिया गया है।
अब भविष्य में बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस (Banking Correspondence) के माध्यम से पेंशन का भुगतान किया जाएगा। साथ ही लालो कारवाईन समेत गांव के सभी लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने एवं गांव को मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बायोमैट्रिक काम नहीं करने के कारण पेंशन का नहीं हो पा रहा है भुगतान
मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि लालो कारवाईन वृद्धा पेंशन (Lalo Karyan Old Age Pension) के लिए पांच दिनों से प्रज्ञा केंद्र चक्कर लगा रही है। बायोमैट्रिक (Biometric) काम नहीं करने के कारण पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
दूरस्थ गांव से उसे भार में उठाकर पिछले पांच दिनों से प्रज्ञा केंद्र लाया जा रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त (Deputy Commissioner) लातेहार को मामले की जांच कर लालो कारवाईन को पेंशन तथा उनके परिवार को अन्य जरूरी योजनाओं से जोड़ते हुए सूचित करने, ग्वालखाड़ गांव को मूलभूत सुविधाओं (Basic Amenities) से आच्छादित करने एवं योजनाओं के अधिकार से कोई वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया।