सरायकेला: चांडिल थाना (Chandil Police Station) क्षेत्र के फदलोगोड़ा काली मंदिर के समीप कार से पर्स चोरी करने वाले आरोपी (Accused) को पुलिस ने चाेरी के सामान के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने खुद को ताजनगर कपाली निवासी मो. सहजाद का बेटा मो. सद्दाम उर्फ लेफ्टी बताया है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को गुरुवार को जेल भेज दिया। आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है।
चांडिल थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी गई जानकारी
मामले की जानकारी चांडिल के पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो ने दी। चांडिल थाना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले (East Singhbhum District) के डिमना रोड मानगो ओल्ड सुभाष काॅलोनी लाइन नंबर 3 के रहने वाले रविषेक कुमार पूरे परिवार के साथ पूजा करने फदलोगोड़ा काली मंदिर गए हुए थे।
जब वे पूजा करने मंदिर के अंदर गए तो मौका देखकर चोर उनकी कार में रखा महिला का पर्स लेकर भाग गया। जब रविषेक परिवार समेत वापस लौटे तो उन्हें कार से बैग नहीं मिला।