OnePlus Nord 3 5G : OnePlus Nord 3 5G की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स (Pictures and Specifications) ऑनलाइन लीक हुए हैं। चीन (China) के एक टिप्स्टर ने माइक्रोब्लॉगिंग वेहसाइट Twitter पर अपकमिंग Nord 3 5G के स्पेसिफिकेशन्स व फोटो (Specifications and Images) पोस्ट किए हैं।
लीक से खुलासा हुआ है कि OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन को Vitamin कोडनेम से लॉन्च किया जाएगा।
इससे खुलासा हुआ है कि Europe में लॉन्च होने वाले वेरियंट का मॉडल नंबर CPH2493 और भारतीय वेरियंट (Indian Variant) का मॉडल नंबर CPH2491 होगा। डिवाइस के यूरोपीय एडिशन के लाइव शॉट लीक हुए हैं।
लीक स्पेसिफिकेशन्स
लीक से खुलासा हुआ है कि OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन में 6.74 इंच OLED Pannel Display दी जाएगी। स्क्रीन का रेजॉलूशन 2772 x 1240 पिक्सल होगा। फोन में Dimensity 9000 Chipset और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
डिवाइस को 16 GB RAM , 12 GB वर्चुअल RAM और 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किए जाने की खबर है।
50 Megapixels का प्राइमरी कैमरा
Nord 3 स्मार्टफोन में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 Megapixels फ्रंट कैमरा मिलेगा। रियर पर डिवाइस में 50 Megapixels प्राइमरी कैमरे के साथ 8 Megapixels और 2 Megapixels वाला ट्रइपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की खबरें हैं।
डिवाइस को Android 13 बेस्ड OxygenOS के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 88W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
अलर्ट स्लाइडर के साथ लॉन्च होगा फोन
लीक से यह भी खुलासा हुआ है कि डिवाइस को अलर्ट स्लाइडर (Alert Slider) के साथ लॉन्च किया जाएगा। लीक तस्वीरों में हैंडसेट के Black Variant को देखा जा सकता है। इसके अलावा ग्रीन वेरियंट में भी डिवाइस को उपलब्ध कराया जा सकता है।
बता दें कि मार्च 2023 में वनप्लस ने चीन में OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन लॉन्च किया था। ऐसा लगता है कि नॉर्ड 3 स्मार्टफोन कंपनी के Ace 2V का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। हालांकि, ऐसा लगता है कि दोनों फोन के बीच एक बड़ा फर्क होगा।
50 MegaPixel प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता
OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन में 64 MegaPixel प्राइमरी दिया गया है लेकिन लीक तस्वीरों से फोन में 50 MegaPixel प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।
बता दें कि फिलहाल आने वाले वनप्लस फोन (OnePlus Phone) के बारे में कंपनी द्वारा जानकारी नहीं दी गई है। टिप्स्टर अभिषेक यादव (Abhishek Yadav) के मुताबिक, Nord 3 स्मार्टफोन भारत में जून या जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है।