रांची: रांची के बुंडू, तमाड, सोनाहातु, राहे और दशम फॉल थाना क्षेत्रों किए गए अफीम की खेती (Opium Cultivation) को नष्ट करने के लिए पुलिस अब Drone की मदद लेगी।
इस संंबंध में मंगलवार को ग्रामीण SP नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने बताया कि पुलिस जब अफीम खेती को नष्ट करने के लिए पहुंचती है तो ग्रामीण कुछ बोल नहीं पाते और वे पीछे हट जाते हैं। इसी कारण रांची पुलिस ने ड्रोन मंगाया है। ड्रोन का रेंज तीन किलोमीटर है।
अफीम का व्यापार करने वालो पर की जाएगी करवाई
उन्होंने बताया कि अब ड्रोन की मदद से जंगलों में भी किए गए अफीम की खेती का पता लगाकर पुलिस उसे नष्ट करने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि गत कुछ दिनों में ही बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस लगभग एक सौ एकड़ से भी ज्यादा जमीन में लगे अफीम की खेती को नष्ट कर चुकी है। इसका व्यापार (Bussiness) करने वाले झारखंड या झारखंड के बाहर के जो भी लोग हैं उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।