Homeभारतचीन ने भारत-पाक तनाव पर की डोभाल और डार से बातचीत

चीन ने भारत-पाक तनाव पर की डोभाल और डार से बातचीत

Published on

spot_img

Pahalgam attack: चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तानी उपप्रधानमंत्री व विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक डार से फोन पर बात की। चीनी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, डोभाल ने कहा कि 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले में 26 भारतीय मारे गए, जिसके बाद भारत को ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई करनी पड़ी।

उन्होंने स्पष्ट किया, “युद्ध भारत की पसंद नहीं है, यह किसी के हित में नहीं। भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए प्रतिबद्ध हैं और जल्द शांति चाहते हैं।”
वांग यी ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध जताया। उन्होंने कहा, “भारत और पाकिस्तान अटूट पड़ोसी हैं, और दोनों चीन के पड़ोसी। एशिया में शांति जरूरी है।

भारत का युद्ध न चाहने का रुख स्वागत योग्य है।” वांग ने दोनों देशों से संयम बरतने और बातचीत से स्थायी सीजफायर हासिल करने की अपील की।

पाकिस्तान से हुई बातचीत

वांग यी ने डार के साथ बातचीत में पाकिस्तान के “संयम और जिम्मेदार रुख” की सराहना की। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, “चीन पाकिस्तान का रणनीतिक साझेदार और दृढ़ मित्र है, जो उसकी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है।”

डार ने क्षेत्रीय तनाव की जानकारी दी और सीजफायर की वकालत की।

इसके अलावा, डार ने UAE के उपप्रधानमंत्री व विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद से भी बात की, जिन्होंने भारत-पाक सीजफायर समझौते का स्वागत किया।

spot_img

Latest articles

राजा रघुवंशी हत्याकांड में GPS ने खोला राज, सोनम ने हत्या के बाद स्कूटी को 6 KM दूर फेंका

Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी (29) और सोनम रघुवंशी...

अहमदाबाद विमान हादसा : 270 शव बरामद, DNA टेस्ट से पहचान जारी, सिर्फ एक यात्री बचा जिंदा

Ahmedabad Plane crash: अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में एयर इंडिया के बोइंग...

खबरें और भी हैं...